0 झेरिया समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे जयंती और युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल ही पार्षद श्री देवांगन
कोरबा (खटपट न्यूज)। युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन जुनियर क्लब में झेरिया धोबी समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे जी की जयंती और युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने संत गाडगे जी के तैलयचित्र की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।
समाज की और से जिला अध्यक्ष मिलाप बरेठ, पुनीराम बरेठ, चेतन कर्ष, मोहन कर्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि संत बाबा गाडगे का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है । उन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए और देश में समाज को संगठित करने का कार्य किया । बाबा गाडगे ने शिक्षा पर जोर दिया शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। समाज के संगठित रहने व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बात कही। श्री गाडगे ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए काम किया । उन्होंने समाज को संत शिरोमणि गुरु गाडगे के आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही। समाज शुरु से ही एकजुट और संगठित रहा है, इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है, कार्यक्रम को समाज के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राधे यादव, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, रामकुमार राठौर, चंदन यादव, दीपक जायसवाल समेत समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।