Friday, March 14, 2025
Homeकोरबाकोरकोमा मार्ग पर जर्जर पुल से हादसे को आमंत्रण, किनारा धंसा तो...

कोरकोमा मार्ग पर जर्जर पुल से हादसे को आमंत्रण, किनारा धंसा तो बेरीकेट्स लगा कर छोड़ा

कोरबा,। झगरहा -कोरकोमा- मदनपुर मुख्य मार्ग पर कोरकोमा के निकट पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है। पुल कभी भी क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बाधित हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पुल कई दशक पहले निर्मित हुआ था जो अब टूटने के कगार पर है। इस पुल से हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं, लोगों में ये भय बना हुआ है कि कभी भी पुल ढह सकता है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से आना-जाना करते नजर आते हैं जिससे लोग पुल पार करने में हिचकते हंै। वहीं इस मार्ग के सीधे जिले मुख्यालय से जुड़े होने से यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। आषाढ़ महीने में स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर पुल को आवागमन के लायक बनाया था किंतु बाद में लोक निर्माण विभाग की आँख खुली और बॉस की बल्ली से स्ट्रक्चर एरिया को बांधा। वर्षा अधिक होने से अब एक तरफ के पुल की मिट्टी बह चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
0 मंत्री-कलेक्टर भी चले लेकिन किसी का ध्यान नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि झगरहा- कोरकोमा- मदनपुर सड़क का निर्माण हुए करीबन 15 वर्ष  गुजर चुके हंै। इन 15 वर्षो में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर आईएएस अफसर भी इस सड़क से होकर गुजर चुके हंै और अब भी इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान सड़क और पुल की तरफ नहीं जाने और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं अनदेखी की वजह से सड़क आज इस स्थिति में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments