रायपुर (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्य के सरकारी खजाने की स्थिति से लेकर प्रधानमंत्री आवास और किसानों के बकाया बोनस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नव निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने सरकारी खजाने को पूरी तरह खोखला कर दिया है. इसके बावजूद भाजपा अपना हर वादा और मोदी की हर गारंटी को पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार 25 दिसंबर को राज्य के किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही 18 लाख गरीबों को आवास भी दिया जाएगा. विष्णुदेव साय ने कहा कि हम प्रदेश की जनता से किया अपना हर वादा पूरा करेंगे. बता दें कि नव निर्वाचित विष्णुदेव साय ने राजभवन जाकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12 या 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf