Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा पहुंचा अयोध्या में पूजित अक्षत कलश, कई स्थानों पर हुआ स्वागत

कोरबा पहुंचा अयोध्या में पूजित अक्षत कलश, कई स्थानों पर हुआ स्वागत

कोरबा (खटपट न्यूज)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण के अंतिम प्रक्रिया में है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखिल भारतीय स्तर पर अनेक आयोजन सनातन हिंदू समाज कर रहा है। इस बीच संपूर्ण समाज को मंदिर दर्शन के लिए न्योता देने अयोध्या मैं पूजित अक्षत कलश चाहू दिशा में भेजे जा रहे हैं। कोरबा में अक्षत कलश का स्वागत शोभा यात्रा के साथ किया गया। प्राचीन राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से शुक्रवार की शाम पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। केसरिया ध्वज के साथ इसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए। सप्तदेव मंदिर, मुख्य मार्ग, पावर हाउस रोड, टीपी नगर चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार हुआ। सीएसईबी चौराहे के नजदीक गायत्री शक्तिपीठ मैं पूजा अर्चना के साथ अक्षत कलश की स्थापना कराई गई। अक्षत कलश की नित्य प्रति पूजा अर्चना और संकीर्तन के क्रम के बाद आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत गृह संपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा और लोगों को राम मंदिर दर्शन के लिए अक्षत के साथ न्योता दिया जाएगा।


कोरबा जिले में श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति इस काम को संपादित कर रही है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है
श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति के द्वारा बताया गया कि 1 से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान जिले में समस्त परिवार तक संपर्क किया जाएगा – सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण व राम मंदिर अयोध्या का चित्रक दिया जाएगा। पूरा समाज 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 से अपरान्ह 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी मैं स्थित किसी भी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments