Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकटघोरा में माइनिंग कालेज,मल्टीसिटी हॉस्पिटल डीएमएफ से बनाएंगे

कटघोरा में माइनिंग कालेज,मल्टीसिटी हॉस्पिटल डीएमएफ से बनाएंगे

0 जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी का घोषणा पत्र लोगों को भा रहा

कोरबा-कटघोरा (खटपट न्यूज़)। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे कटघोरा विधानसभा के प्रत्याशी सुरेन्द्र राठौर (सोनू भैया) ने कटघोरा विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कटघोरा क्षेत्र और रहवासियों के सम्पूर्ण विकास,महिलाओं,युवाओं, भूविस्थापितों की समस्याओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार घोषणा पत्र को लोगों की सराहना मिल रही है। सोनू भैया ने कहा है कि यदि जनता उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजती है तो वे अपनी घोषणाओं को शुरू दिन से ही अमल में लाने के लिए कार्य प्रारम्भ करेंगे। सुरेन्द्र राठौर का घोषणा पत्र इस प्रकार है:-

१) कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए एसईसीएल खदान/पॉवर प्लांट/वाशरी में नियोजित कम्पनी में योग्यतानुसार प्राथमिकता के साथ नौकरी /वैकल्पिक रोजगार एवं ठेका कार्य की व्यवस्था किया जायेगा |
२) भूविस्थापितो की सभी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ करने विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाया जायेगा एवं वर्तमान में लागू पालिसी में आवश्यक संशोधन कराया जायेगा |
३) प्रदुषण केंद्र की स्थापना एवं प्रदुषण नियंत्रण हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित आक्सिजोन का निर्माण कॉलोनी क्षेत्र एवं खदान क्षेत्र से लगे ग्रामो में किया जायेगा |
४) एसईसीएल से प्रति वर्ष प्राप्त डीएमफ राशि जो लगभग 550 करोड़ रुपए जारी किया जाता है उसका उपयोग प्राथमिकता से कटघोरा विधानसभा के सम्पूर्ण विकास के लिए किया जायेगा |
५) सर्व सुविधा युक्त मल्टीसिटी हॉस्पिटल डीएमएफ फण्ड से बनवाने के लिए कटिबद्ध |
६) उच्च शिक्षा एवं खेलकूद व अन्य गतिविधियों हेतु डीएमफ फण्ड से राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा
७) माइनिंग कालेज डीएमफ के फण्ड से बनवाने के लिए प्रयास किया जायेगा |
८) महिला स्व सहायता समूह को रोजगार से जोड़ने के लिए छोटे-छोटे उद्योग हेतु फण्ड की व्यवस्था की जाएगी।
९) गौरव पथ मार्ग ,दीपका चौक, हरदी बाज़ार ,कुसमुंडा क्षेत्र को भारी वाहन से मुक्त करने हेतु पृथक से कमर्शियल रोड कोरिडोर का निर्माण एवं कोयला परिवहन गाड़ियों के लिए पार्किंग यार्ड का निर्माण डीएमएफ फण्ड से किये जाने हेतु प्राथमिकता से प्रयास किया जायेगा।
१०) सभी पुनर्वास ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा एवं उनको स्थायी पट्टा दिलाने हेतु प्रयास किया जायेगा ।
११) विभिन्न समाज के लिए पृथक- पृथक सामुदायिक भवन का निर्माण स्टेट गवर्मेंट या सीएसआर फण्ड से कराया जायेगा ।
१२) पत्रकारों /वकीलों के लिए सदन का निर्माण, आधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाऊँगा।
१३) कटघोरा विधानसभा हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा जिसमे जनता से सभी प्रकार के छोटी –बड़ी शिकायत /समस्या को आनलाइन दर्ज कर समस्या को न्यूनतम समय में निराकरण कराया जायेगा ।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments