जंगल मे विचरण कर रहे एक और हाथी की मौत

अंबिकापुर-सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे एक हाथी के प्रतापपुर मुख्यालय से 4 किमी दूर करंजवार जंगल में मौत हो गई है। बारिश और जंगल में शव होने की वजह से फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसी जंगल में पहले भी एक हाथी का सड़ा गला शव मिला था। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्यारे हाथी हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से प्यारे सहित कुल 4 हाथी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर, टुकुडांड़ व प्रतापपुर सर्किल में विचरण कर रहे थे। बताया जाता है कि कल बीते शनिवार की रात इनमें से दो हाथी के रात 8 बजे के आसपास प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में चिटक़ाबहरा के समीप मुख्य मार्ग को पार कर दलदली क्षेत्र में जाने की जानकारी मिली थी। रविवार की सुबह इन्ही हाथियों में से एक हाथी के प्रतापपुर मुख्यालय के समीप करंजवार जंगल में मौत हो जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। सरहरी व करंजवार के ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मृत हाथी प्यारे हो सकता है जो सर्वाधिक आक्रामक है।- (source news coroidore)

Advertisement Carousel