Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएसपी जितेन्द्र शुक्ला ने संभाला प्रभार, कहा-विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निर्विवाद...

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने संभाला प्रभार, कहा-विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निर्विवाद संपन्न कराना पहली प्राथमिकता

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सोसाइटी में पुलिस के साथ मीडिया भी जरूरी है, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।
उन्होंने कहा कि कोरबा पुलिस अधीक्षक बनने के बाद अब जो अच्छा चल रहा है उसे और अच्छा और जो गलत चल रहा है उसे भी अच्छा किया जाएगा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निर्विवाद संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ संदेश दिया कि जरूरतमंद है उनके लिए पुलिस दोस्त साबित होगी जो खराब है, जिनको बात समझ में नहीं आता उनके लिए पुलिस सख्त होगी। पुलिस जनता की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी। पुलिस अधिकारी फील्ड में नजर आएंगे। इलेक्शन के लिए जो तैयारी बची हुई उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही शहर की वह सर्वमंगला-कुसमुंडा मुख्य मार्ग में लगने वाले जाम की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की दिशा पर पहल की जाएगी, जिसमें पब्लिक की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व फरियादी पुलिस से भयभीत न हो वे उनके लिए प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments