रायगढ़/बलरामपुर(खटपट न्यूज़)। रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती करने वाले 4-5 डकैतों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ छोड़ने से पहले गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी और सफल कार्रवाई में बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड भागते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई। प्लानिंग के चलते शातिर डकैत कार छोड़कर ट्रक के जरिए झारखंड भाग रहे थे। क्रेटा, ट्रक समेत डकैती की पूरी रकम बरामद की गई। बलरामपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है जिसका खुलासा शाम तक होने की संभावना है।
बता दें कि कल रायगढ़ जिला के ढिमरापुर में हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बैंक मैनेजर अभिषेक केडिया ने विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वारदात में 5 करोड़ रूपये से अधिक की डकैती की को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये थे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf