Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़डिप्टी डायरेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बाबू ने लाखों रुपये निकाले

डिप्टी डायरेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बाबू ने लाखों रुपये निकाले

0 सट्टा खेलने में रकम उड़ाने की चर्चा

कोंडागांव। मत्स्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ने अपने अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचना करते हुए लाखों रुपए आहरण किया और फिर उसे सट्टा में लगा दिया।
इस मामले की दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन विभाग नारायणपुर के सहायक ग्रेड 02 संजय गढपाले द्वारा कार्यभार के दौरान कूटरचित ढंग से बरती गयी वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय राशि का गबन किये जाने की जांच हेतु समिति गठित की गयी थी। समिति द्वारा वित्तीय अनियमित्ता जांच दिनांक 03.08.2023 से 05.08.2023 तक किया गया जाकर जांच प्रतिवेदन में सहायक ग्रेड 02 संजय गढपाले के जिला कोण्डागांव में कार्यरत अवधि दिनांक 13.01.22 से 01.05.2023 तक चेक में सहायक संचालक मछली पालन जिला कोण्डागांव का फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचना कर बैंक से कुल राशि 4374794 रूपये (तिरालिस लाख चौहत्तर हजार सात सौ चौरानबे रूपये ) अनाधिकृत रूप से जानबूझकर शासकीय बैंक खाता से शासकीय धनराशि के अतएव एवं नगद आहरण किया जाना पाया गया। संजय गढपाले का उक्त कृत्य छग सिविल सेवा आहरण नियम 196 के नियम 3 नियम एक, दो, तीन का उल्लंघन कर अपने पदीय कर्तव्य के प्रति सनिक न रहते हुए शासकीय राशि का अंतरण एवं आहरण कर शासन की राशि का गबन कर छलपूर्वक धोखाधडी किया गया है।संचालनालय मछली पालन छग रायपुर के आदेशानुसार संबंधित के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन
सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश कुमार देवांगन पिता राजकुमार देवांगन उम्र 39 वर्ष के द्वारा थाना कोंडागांव में दिया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 409,420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई है कि सट्टेबाज सरकारी बाबू ने विभाग के रुपये दांव में लगाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments