कोरबा (खटपट न्यूज़)। पोड़ीबहार में आयोजित भोजली कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्यों ने श्री देवांगन का स्वागत किया। उन्होंने भोजली माता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि भोजली कार्यक्रम से हमें प्रकृति के और निकट आने का अवसर मिलता है। छत्तीसगढ़ में भोजली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। निश्चित ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बनाए रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। पोड़ीबहार में बड़ी तादाद में युवती व महिलाओं द्वारा भोजली को सिर में रखकर यात्रा निकाली गई। यात्रा पोड़ीबहार चौक से सराफा तालाब खरमोरा पहुंची जहां भोजली विसर्जन कार्यक्रम किया गया। छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य एवं संगीतकार तथा डीजे साउंड की धूम देखने को मिली। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा केदारनाथ अग्रवाल, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, हितानंद अग्रवाल, तुलसी ठाकुर राजेश राठौर, प्रफुल्ल तिवारी, उमाभारती शराफ, बलराम विश्वकर्मा, नरेंद्र पटनवार, संजय कुर्मवंशी, लक्ष्मण श्रीवास, शिव जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।