Thursday, September 19, 2024
HomeकोरबाKORBA:एक सुरक्षा ऐसी भी...! 3 साल से इसी हाल में, पड़ती रहती...

KORBA:एक सुरक्षा ऐसी भी…! 3 साल से इसी हाल में, पड़ती रहती है अधिकारियों की भी नजर

कोरबा(खटपट न्यूज़)। उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण के बाद इसकी सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया गया जो कुछ ही महिने तक टिक पाया। इसके बाद से लेकर आज तक लगभग 3 साल एकमात्र दरवाजा नजर आता है जो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां से गुजरने वालों के लिए हास्य का विषय अक्सर बना रहता है।

तस्वीर में नजर आ रहा भवन नगर पालिक निगम के कोरबा जोन अन्तर्गत वार्ड 4 देवांगन पारा में मुक्तिधाम के निकट निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं जिसका निर्माण 24.83 लाख की लागत से तत्कालीन महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में हुआ और 5 दिसंबर 2017 को इसका लोकार्पण उन्हीं के द्वारा किया गया। बाद में इसी उप स्वास्थ्य केन्द्र में मोहल्ला क्लीनिक वार्ड 4 देवांगनपारा का लोकार्पण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में 23 अगस्त 2020 को किया गया। उक्त भवन के निर्माण उपरांत सुरक्षा के लिए सामने मुख्य द्वार के अगल-बगल भवन तक सीमेंट के खंभा में तार लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया गया था। यह सुरक्षा घेरा असामाजिक तत्वों का शिकार हो गया और तार कोई ले गया। नीचे उप स्वास्थ्य केन्द्र है और ऊपर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का आवास है। उपरोक्त भवन के सामने से गुजरने वालों की नजर अनायास ही यहां खड़े एकमात्र गेट पर ठहर जाती है और उनकी हंसी भी छूट जाती है कि आखिर ये कैसी सुरक्षा? यहां कोरोना काल में टीकाकरण की गतिविधियां भी हुई और यहां पर गार्डन निर्माण, विद्युत उपकेंद्र का निर्माण हुआ। निगम के अधिकारियों का भी आना-जाना होता रहा लेकिन सुरक्षा घेरा के विषय में कभी भी कोई पहल होती नजर नहीं आई। सुरक्षा घेरा के अभाव में गेट के दोनों तरफ खुला होने से मवेशी और जानवर आकर गंदगी करते हंै जिससे यहां आने वालों को परेशानी भी होती है। यहीं ओपन जिम के कुछ उपकरण भी लगे हुए हैं।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments