Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासांप के काटने से 13 साल की बच्ची की मौत, बंधक सांप...

सांप के काटने से 13 साल की बच्ची की मौत, बंधक सांप को भी सिखाया जाएगा सबक

कोरबा. सांप के डंसने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। मामला करतला का है। यहां निवासरत लक्ष्मण उरांव की बेटी अश्वनी मंगलवार को जमीन पर सोई थी। इस दौरान अचानक एक करैत सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटते ही बच्ची की नींद खुली। सांप को देखकर चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर परिजन भी जागे। कुछ लोगों की मदद से सांप को पकड़कर उसे एक डिब्बे में बंद कर बंधक बना लिया गया।

इधर बच्ची की तबियत बिगड़ते देख घर वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला ले जाकर भर्ती कराया। यहां से अश्वनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को उसकी मौत हो गई। लक्ष्मण उरांव का कहना है कि बंधक बनाए गए सांप को भी सबक सिखाया जाएगा, वहीं उसके साथ पहुंचे एक परिजन ने बताया कि सांप को इसलिए बंधक बनाया गया था ताकि बच्ची की मौत ना हो। कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि सांप जब तक सुरक्षित रहता है उसके दंश से पीड़ित भी सुरक्षित रहता है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। अब बच्ची के पिता का कहना है कि अब सांप को भी बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments