Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर और विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर और विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण.

स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण के लिए मंत्रीगण एवं संसदीय सचिव नामांकित

रायपुर, 10 अगस्त 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन के लिए मंत्रिगणों एवं संसदीय सचिवों को नामांकित किया गया है। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव बलौदाबाजार में, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे दुर्ग में, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया रायगढ़ में, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम बस्तर में, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा धमतरी में, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत बालोद में, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल बिलासपुर में, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही में तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। 

 इसी प्रकार संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज बलरामपुर में, श्री विकास उपाध्याय बेमेतरा में, श्री रेखचंद जैन बीजापुर में, श्री इन्द्रशाह मंडावी दंतेवाड़ा में, श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर गरियाबंद में, श्री चिन्तामणि महाराज जशपुर में, श्री द्वारिकाधीश यादव कबीरधाम में, श्री कुंवर सिंह निषाद कांकेर में, श्री शिशुपाल सोरी कोण्डागांव में, श्री पारसनाथ राजवाड़े कोरिया में, सुश्री शकुंतला साहू मुंगेली में, श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे नारायणपुर में, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव सूरजपुर जिले में एवं श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments