कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि एक सनसनीखेज घटनाक्रम में अज्ञात वारदातियों के द्वारा एटीएम मशीन को क्षति पहुंचाई गई। मशीन की पुख्ता और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और मशीन में मौजूद सारा रुपया सुरक्षित रहा। अब इन अपराधियों की तलाश में पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
घटना 22 जुलाई की मध्य रात्रि 12:50 बजे से लेकर इनके असफल प्रयास तक घटित हुई। ग्राम पोड़ी के बस स्टैंड में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कक्ष के भीतर घुसे एक नकाबपोश ने सीसीटीवी कैमरे के केबल को काटा किंतु इसके बाद दूसरे कैमरे में कैद हो रहे तीनों आरोपी सब्बल से तोड़फोड़ करते नजर आए हैं। नकाबपोश तीनों आरोपी एटीएम का चेस्ट खोलने में पूरी तरह नाकाम रहे। ये लोग पहला लॉक तो खोल लिए लेकिन नंबरों के मिलान से खुलने वाले दूसरे लॉक ने क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद भी इन्हें पस्त करते हुए एटीएम मशीन में मौजूद रुपयों को सुरक्षित बचा पाने में मदद की। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही एटीएम मशीन में लाखों रुपए डाले गए थे।
नाकाम अपराधियों ने एटीएम मशीन के निचले हिस्से और किनारे को सब्बल से उखाड़ने की भी कोशिश किया। एटीएम कक्ष के भी दरवाजे को उखाड़ने की कोशिश इनके द्वारा की गई, लेकिन किसी भी सूरत में सफल नहीं होने पाए। इसके बाद वारदाती वहां से भाग निकले। रविवार को सुबह जब कुछ लोग यहां रुपए निकालने पहुंचे तो टूटा-फूटा एटीएम मशीन देख कर चौक गए। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस को भी अवगत कराया गया। इस मामले में अभी तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हालांकि पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान व धरपकड़ करने की कवायद जारी रखी गई है।