Friday, March 14, 2025
Homeकोरबावार्ड 33 रामपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित,खिलाड़ी पुरस्कृत

वार्ड 33 रामपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित,खिलाड़ी पुरस्कृत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला गया। कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब की अगुवाई में खेल हुए। जहां स्कूल बच्चे बाटी, भंवरा, रस्सीकूद, रस्साकसी, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी, सौ मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, पिठ्ठुल ,संखली आदि खेल खेले गए साथ ही अठारह साल के ऊपर लड़को को लंबी कूद भी खिलाया गया।

हरेली पर्व के दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ समुदायिक भवन रामपुर में किया गया कार्यक्रम में बच्चे से लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला कल सिंचाई कॉलोनी दुर्गा मंदिर मैदान में कार्यक्रम का समापन किया गया खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कार दिया गया।


छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम को सफल बनाने वार्ड पार्षद पालूराम साहू ,पीडब्ल्यूडी स्कूल के खेल अधिकारी सी के पांडे ,नगर पालिक निगम के मनोज साहू, राम प्रसाद महतो, पात्रे सर ,विभा जगत , वही राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष माखनलाल साहू, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र टंडन ,सदस्य दशरथ चौहान ,लोकनाथ निर्मलकर, ऋषभ केसरवानी, पवन साहू और टीम बी की अध्यक्ष संजू पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, कोषाध्यक्ष बबीता साहू ,सचिव मीनाक्षी वर्मा ,सहयोगी शोभा मरावी व क्लब के अन्य सदस्यो के साथ वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के आयोजन होने पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला वही समय-समय पर इस तरह का आयोजन होने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments