0 टैलेन्ट शो का फाइनल राउण्ड 6 अगस्त को

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में पहली बार “फेस ऑफ छत्तीसगढ़” टैलेंट-शो का आयोजन होने जा रहा है। इसका पहला ऑडिशन 23 जुलाई 2023 रविवार को होटल विश्राम रीजेंसी मेन रोड टीपी नगर में होगा। ऑडिशन में कोरबा जिले के सर्वश्रेष्ठ डांसर, सिंगर एवं मॉडलिंग के प्रतिभागी अपना ऑडिशन देंगे। इसका ऑडिशन दो कैटेगरी में रखा गया है, 5 से 15 साल जूनियर और 15 से 25 साल सीनियर कैटेगरी निर्धारित किया गया है। यह ऑडिशन दोपहर बजे से शाम 5 बजे तक होटल विश्राम रीजेंसी में संपन्न होगा। सभी प्रतिभागी इस शो से जुड़ने के लिए 9691627587 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऑडिशन के लिए पंजीयन शुल्क 499 रुपये मात्र रखा है।
अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड 6 अगस्त को होटल हरिमंगलम मैरिज लॉन, डीडीएम स्कूल रोड में होगा। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर परफेक्ट सन्धु, विनर मिस कोरबा-2022 डिम्पल ठाकुर तथा इंडियाज गॉट टैलेन्ट फेम स्टार नाइंटी सिंह अहम भूमिका निभाएंगे।