कोरबा.सोमवार को बड़ी संख्या में कोरबा के पालकों ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय को निजी सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और पालकों को फीस जमा करने के लिए प्रताड़ित करने के खिलाफ विभिन्न 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।
कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन को 7 दिन का समय दिया गया है उसके बाद आंदोलन की चेतावनी एसोसिएशन ने दी है। एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्रीय शासन एवं कोर्ट के निर्देशों का पालन करना और न्यायालय की आड़ में पालकों से मनमानी फीस वसूली को रोकना अधिकारियों का दायित्व है। इसलिए निर्णय लेकर सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, सचिव दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष न्याज नूर आरबी सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।