Saturday, March 15, 2025
HomeकोरबाKORBA:बोलेरो से टकराई मालगाड़ी,दो घायल,बोलेरो के परखच्चे उड़े

KORBA:बोलेरो से टकराई मालगाड़ी,दो घायल,बोलेरो के परखच्चे उड़े

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में कुसमुंडा-दीपका मार्ग में कुचैना के निकट गंगानगर से होकर गुजरे रेलवे के मानवरहित समपार क्रॉसिंग में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिस वक्त एक बोलेरो इस क्रॉसिंग से पार हो रही थी, ठीक उसी वक्त एक मालगाड़ी यहां से गुजरी। चूंकि क्रॉसिंग पर फाटक नहीं है इसलिए मालगाड़ी के आने-जाने संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाती और ना ही यहां कोई सिग्नल/संकेतक भी लगा हुआ है जो यह बताए कि इस वक्त क्रॉसिंग को पार करना खतरा हो सकता है। इस खतरे से अनजान बोलेरो का चालक वाहन को लेकर जैसे ही क्रॉसिंग पार करते वक्त पटरियों से गुजर रहा था कि उसी दौरान मालगाड़ी गुजरी। मालगाड़ी की रफ्तार कुछ ज्यादा नहीं थी और समय रहते मालगाड़ी के पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया लेकिन तब तक बोलेरो मालगाड़ी के संपर्क में आ चुकी थी और उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई। अंकित सिंह ने बताया कि हादसे में बोलेरो जहां क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं इसमें सवार चालक और एक अन्य सहसवार को चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो और मालगाड़ी को अलग-अलग करने की कवायद जारी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments