Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeबड़ी खबरBREAKING : राहुल-प्रियंका से मिले सचिन पायलट

BREAKING : राहुल-प्रियंका से मिले सचिन पायलट

दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी बवंडर अब थमता हुआ नज़र आ रहा है. वजह है सचिन पायलट की राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर जारी नाराजगी के बीच आज सचिन पायलट ने राहुल और प्रियंका गांधी से लंबी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे तक तीनों ही नेताओं के बीच चर्चा चली है.

मुलाकात के बाद जिस तरह की ख़बरें आई है उसके मुताबिक मुलाकात और चर्चा सकारात्मक रही है. ऐसे में संकेत यही मिल रहे हैं कि इस मुलाकात के बाद सचिन की नाराजगी दूर हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन को मनाने में कामयाब रहे. फिलहाल मुलाकात को लेकर अभी किसी तरह का कोई बयान किसी की तरह से नहीं आया है.

लेकिन इस मुलाकात के बाद अब यही माना जा रहा है कि राजस्थान में इसी सप्ताह से जो विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला उससे ठीक पहले ही अब सबकुछ ठीक हो जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि गहलोत से पायलट की नाराजगी दूर जाएगी. हालांकि सचिन पायलट की जब तक इस मामले में को अधिकृत तौर बयान जारी नहीं करते तब तक राजस्थान के सियासी एपिसोड को लेकर सस्पेंस कायम रहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments