
कोरबा(खटपट न्यूज़)। शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं की नजर लगी हुई है। राजस्व अमला भी इनका साथ देकर अवैध कार्य को वैध बनाने में सहयोग करता दिखता है।
कोरबा जिले के तहसील दीपका अंतर्गत ग्राम ढूरेना स्थित भूमि खसरा नंबर 82/6 रकबा लगभग 1.27 एकड़ भूमि जो शासकीय मद में दर्ज है, इस बेशकीमती भूमि पर अब भू- माफिया की नजर लग चुकी है। यहा तक कि हलका पटवारी के द्वारा कम्प्यूर प्रति बी-1 में कैफ़ीयत भाग में पार्वती पति तिलक राम का नाम दर्ज कर दिया गया है, ताकि इस बहुमूल्य कीमती जमीन को निजी बताकर दलालो के पास अच्छी रकम में खरीदी-बिक्री कर सकें। वर्तमान में भूमाफिया के द्वारा बरसात का गलत फायदा उठा कर अवैध रूप से कब्ज़ा कर कालोनी नुमा प्लाट काट कर निर्माण करने के फिराक मे है। सम्बन्धित भूमाफियाओ के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर शासकीय भूमि को सरकार को आवश्यक निस्तारी के लिए सुरक्षित घोषित कर देना चाहिए। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस जमीन को करोड़ो में खरीदी बिक्री का सौदा कर भूमाफिया को सौप दिया गया है। यदि सरकार इस भूमि को सख्ती से अपने कब्जे में ले ले है तो इन भू माफियाओं की योजना असफल हो सकती है और सरकार को सरकारी जमीन की बड़ी क्षति से राहत मिल सकती है।
