
कोरबा(खटपट न्यूज़)। सरस्वती शिशु मंदिर कोरबा, बुधवारी में 28 वर्षों से शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे बुधवारी निवासी बद्री प्रसाद जायसवाल का दुःखद निधन हो गया है। 26 जनवरी 2023 को सडक दुर्घटना में चोट लगने के कारण नारायणा हास्पिटल रायपुर में उनका इलाज चल रहा था। आज शाम लगभग 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इनका गांव मूलतः तेंदूभांठा है जो जांजगीर-चांपा जिले में मड़वा के पास स्थित है। वे अपने पीछे दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों व सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।