Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबादर्दनाक:बाईक पर गिरा तार,जलकर सवार की मौत

दर्दनाक:बाईक पर गिरा तार,जलकर सवार की मौत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार और बाइक जलकर खाक हो गए। करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली का निवासी ताराचंद अग्रवाल पूजा के लिए फूल तोड़ने निकला था कि सड़क पर ही उसके ऊपर 11kv का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। तार उसके बाईक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया और बाईक जलने लगी। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ताराचंद की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। घटना की सूचना मिलने उपरांत मौके पर करतला पुलिस पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments