Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाSECL के भू-विस्थापित की मौत,हताश होकर किया था जहर सेवन

SECL के भू-विस्थापित की मौत,हताश होकर किया था जहर सेवन

0 प्रबंधन के रवैये ने छीन ली जिंदगी,मौत के जिम्मेदारों पर क्या होगी कार्यवाही/एफआईआर….


कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना से प्रभावित एक ग्रामीण ने त्रस्त होकर जान देने की गरज से पिछले दिनों जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। ग्राम चंद्रनगर निवासी दिलहरण पटेल ने यह आत्मघाती कदम उठाया था जिसकी उपचार के दौरान पिछली रात मौत हो गई।
परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। दिलहरण के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि एसईसीएल द्वारा घर का सर्वे किया गया और कहा गया था कि काम देंगे। इसके बाद न तो काम मिला और न ही मुआवजा दिया गया। एसईसीएल के इस रवैय्ये के कारण जीवन यापन मुश्किल हो गया। इन मुश्किल हालातों में परेशान होकर दिलहरण ने जहर का सेवन कर लिया था।
दिलहरण के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम और मौत के बाद अब यह सवाल जरूर उत्पन्न हुआ है कि आखिर क्या उसकी मौत के लिए जिम्मेदार प्रबंधन के अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जिनके कारण हताशा में आकर उसने यह कदम उठाया? क्या ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी जो मौत के लिए कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार हैं और उसे आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किए,मजबूर किए? आखिर उसको जमीन के एवज में कोई भी काम और मुआवजा राशि देने में विलंब क्यों किया गया? मुआवजा का प्रकरण किस वजह से लंबित रखा जाता है, क्यों नहीं भूमि अर्जन के तत्काल बाद मुआवजा के प्रकरण निपटाए जाते हैं।
हालांकि इस संबंध में जहर सेवन की घटना के बाद प्रबंधन की ओर से यह बयान जारी किया गया कि जो जमीन अधिग्रहण की गई है वह सरकारी है और सरकारी जमीन में नौकरी का प्रावधान नहीं होता तथा मुआवजा का प्रकरण प्रक्रियाधीन है। यह तो रही प्रबंधन की बात लेकिन ऐसे अनेक भू विस्थापित हैं जो प्रबंधन की लचर कार्यशैली के कारण बदतर जिंदगी अपनी जमीन देने के बाद जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। क्या इस तरह की घटना से प्रबंधन कोई सबक लेगा? दिलहरण की मौत के जिम्मेदार लोगों पर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments