Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA BREAK:NH पर 4 की मौत,शोक मिश्रित आक्रोश

KORBA BREAK:NH पर 4 की मौत,शोक मिश्रित आक्रोश

0 ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत

कोरबा (खटपट न्यूज़)। सोमवार को देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक में सवार चार युवकों की मौत हो गई। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चौथे की जान अस्पताल ले जाते समय छूटी। बताया जा रहा है कि ये सभी नाबालिग थे।
सूचनाओं के मुताबिक सड़क बनाने वाली कंपनी डीबीएल के ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में लिया। मृतक चारों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।
घटना पाली थाना के चैतमा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत हुई। बिलासपुर- अम्बिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक- 130 पर रात लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के वाहन से यह हादसा हुआ।
इस हादसे की सूचना मिलने उपरांत डायल 112 की टीम व चैतमा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई सुरेश जोगी मातहतों के साथ घटना स्थल पहुंचे। दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई। इस भीषण सड़क हादसे से मृतकों के गांव में शोक व डीबीएल के वाहनों सेआसपास के गांवों में दहशत का माहौल निर्मित हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments