बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। बिलासपुर में बुधवार को हुई कांग्रेस की संभागीय बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावी जंग का आगाज कर दिया है। उन्होंने संभाग भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर करने कहा।
श्री बघेल ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार साल के भीतर आम लोगों को राहत देने का काम किया है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं।
आने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे को लेकर आम लोगों के पास जाएं। साथ ही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ता ही एक-एक मतदाता तक पहुंचता है। ऐसे में चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार होकर आम लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना होगा।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी शैलेजा, सचिव डा. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी समेत संभाग भर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 समर्थकों की फौज लेकर पहुंचे दावेदार
शहर में प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी के बीच विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार भी सक्रिय रहे। बैठक के पहले दावेदारों ने अलग-अलग जगहों पर नेताओं के स्वागत की तैयारी कर रखी थी।
इसके अलावा वे अपने समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करने से भी नहीं चूके।