Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:VIP मार्ग में कार का कहर,6 घायलों में दो गंभीर

KORBA:VIP मार्ग में कार का कहर,6 घायलों में दो गंभीर


कोरबा(खटपट न्यूज़)। मंगलवार देर रात सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत वीआईपी मार्ग में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में सवार छह लोगों को चपेट में लिया। हादसे में घायल 4 लोगों को अत्यधिक चोटें आई हैं वहीं दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा इंदिरा चौक पथर्रीपारा से पहले घटित हुआ। घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें तेज रफ्तार से कार चलाते हुए जा रहे हैं अज्ञात शख्स ने एक के बाद एक दो बाइकों को चपेट में लिया। गंभीर रूप से घायल भदरापारा निवासी किशन पटेल और छोटू सहित अन्य चार घायलों का उपचार जारी है। सूचना पर इनके परिजन अस्पताल पहुंचे। सिविल लाइन थाना को हादसे की सूचना देना बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments