Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबालीडर डेवलपमेंट मिशन की बैठक,घर-घर सर्वे,महिला कांग्रेस इकाई का गठन के लिए...

लीडर डेवलपमेंट मिशन की बैठक,घर-घर सर्वे,महिला कांग्रेस इकाई का गठन के लिए प्रेरित किया राहुल बल ने

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत बांगो स्थित विश्राम गृह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के लिए LDM {लीडर डेवलपमेंट मिशन}के तहत नेतृत्व के निर्माण के लिये बैठक का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल, पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, गजेंद्र चंद्रा संयोजक (LDM) पाली तानाखार के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय विधायक मोहितराम ने कार्यकर्ताओ को महिला कांग्रेस कमेटी का गठन करने तथा ब्लाक एवम बूथ स्तर पर गठन कर डोर टू डोर सर्वे कर अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने की जवाबदारी दी। बैठक में संगठन को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल के द्वारा एलडीएम के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुवे कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। एलडीएम के जिला संयोजक गजेंद्र चंद्रा ने इस समीक्षा बैठक में अपने विचार और आगामी रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवाओं को हर बूथ और हर घर तक पहुंचना है। छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं के हित में लिए जाने वाले निर्णय और उन्हें होने वाले लाभ की जानकारी से भी अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराना है। उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी करना है। गजेंद्र ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने अभियान में अभी से जुट जाएं।

बैठक से पूर्व आयोजन में शामिल होने पहुंचे राहुल बल का विधायक श्री केरकेट्टा, गजेंद्र चंद्रा व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर, महामाला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथि पदाधिकारियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया।

इस बैठक के दौरान ग्रामीण वरिष्ठ कांग्रेसजन कोरबा जिला (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, रामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, पोड़ी उपरोड़ा,पसान ब्लॉक अध्यक्ष, समस्त कांग्रेस संगठन अध्यक्ष,समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एव अनु.जाति/जन जाति व अल्पसंख्यक जिला व ब्लॉक अध्यक्ष एवमं जोन, बूथ और विधायक प्रतिनिधि गण युवा कांग्रेसीजन तथा समाजिक स्तर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments