भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हादसे में 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
राज्य के मुख्य सचिव के मुताबिक ओडिसा प्रान्त में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री आज घटनास्थल पर जाएंगे।
इधर राहत और बचाव कार्य को देखने के लिए मौके पर ज़िला कलेक्टर, SP, रेंज IG पुलिस, 3 NDRF टीम और 20 से अधिक फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीम को लेकर काम कर रहे हैं। करीब 500-600 बचाव कर्मी वहां मौजूद है।
0 हेल्पलाइन नंबर जारी
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
0 कई ट्रेन रद्द,कुछ का रूट बदला
हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।
0 प्रधानमंत्री ने दुःख जताया,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। भारत सरकार ने ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में 2 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।