Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:थाईलैंड जाएगी अर्शिका, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कला के लिए चयन

KORBA:थाईलैंड जाएगी अर्शिका, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कला के लिए चयन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। अखिल भारतीय संस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित 19 वा कल्चरल फोरम कला प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 19 से 24 मई पुणे में किया गया। विभिन्न राज्यों से अलग-अलग विधाओं में प्रस्तुति देने कलाकार पहुंचे थे। डीपीएस बाल्को कोरबा में अध्ययनरत कक्षा दूसरी की छात्रा अर्शिका आर्य ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से कोरबा जिले को गौरवान्वित किया।अर्शिका ने इस मंच पर एकल कथक नृत्य में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं अर्द्ध शास्त्रीय कथक नृत्य में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया।अर्शिका की माता कंचन यादव आर्य बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को मे शिक्षिका है, एवं पिता अभिषेक वेदांता में कार्यरत है। 4 साल की उम्र से आशिका शास्त्रीय कत्थक नित्य अपने गुरू रंजीत नायक से सीख रही है। अर्शिका का चयन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में थाईलैंड पटाया में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नृत्य कला के लिए हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता एवं गुरू रंजीत नायक को दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments