![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230528-WA0000.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा एसोसिएशन के लिए कला भवन की मांग रखी गयी है ताकि कलाकार एक जगह एकत्र हो सकें और नवोदित कलाकारों को संगीत, नृत्य, मंच संचालन सहित कला की अन्य विधाओं का ज्ञान नि:शुल्क प्रदान कर सकें।
इसी तारतम्य में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त से 27 मई को मिलकर एसोसिएशन के कलाकारों ने अपनी मांग रखी। सांसद ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस मांग को पूरा किया जायेगा।
मांग पत्र सौंपते वक़्त एसोसिएशन के ज़ाकिर हुसैन, सन्दीप शर्मा, सुनील मानिकपुरी, सत्यप्रकाश जायसवाल, जयनारायण राठौर,अश्विनी श्रीवास, तारिणि कंवर,मुस्कान रहमान उपस्थित थे।
0 कला और कलाकारों का उत्थान हो
एसोसिएशन का कहना है कि कोरबा के कलाकार कोरबा का नाम पूरे विश्व और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर चुके हैं व सभी मंचों पर कोरबा की गरिमा बढ़ाते आ रहे हैं किंतु आज भी उपेक्षाओं का शिकार हैं। आज हर समाज के पास उनका एक सामुदायिक भवन है पर कोरबा के कलाकार व उनकी कला आयोजन तक ही सीमित हो जाती है, उनके उत्थान के लिए कोई भी कदम आज तक नहीं उठाया गया है। ऐसे में कला भवन की सुविधा मिल जाये तो कलाकारों के लिए बहुत बेहतर होगा।