कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिर्रा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की घोषणाएं। मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं में रामपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा किया है।
- कुदमुरा से श्यांग तक पक्की सड़क
- ग्राम चिर्रा और कुदमुरा में धान खरीदी केंद्र
- चिर्रा में सांस्कृतिक मंच और मुक्तिधाम का निर्माण
- बरपाली में सेजेस
- रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी का निर्माण, प्रत्येक के लिए 5-5 लाख का प्रावधान
- ग्राम तरदा, केवराद्वारी और चिर्रा के हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन.
- कनकी ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल और कुदुरमाल ग्राम में हाई स्कूल भवन का निर्माण
- कनकेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
- ग्राम करतला में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी
- चिर्रा ग्राम में स्वसहायता समूह के लिए प्रशिक्षण भवन का निर्माण
- रामपुर और उमरेली में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ होगा.