भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि निसर्ग तूफान से हुई बारिश से उपार्जित गेहूँ को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। सरकार ने उपार्जित गेहूँ का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सुरक्षित रूप से परिवहन कर गोदामों तक पहुँचा दिया है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडियों के साथ ही जिला अधिकारियों को निजी गोदामों को अधिग्रहीत कर गेहूँ को सुरक्षित रखने के के निर्देश दिये गये हैं। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि उपार्जित चना एवं सरसों का सुरक्षित भंडारण शत-प्रतिशत कर लिया गया है। परिवहन के लिये ट्रकों को भी अधिग्रहीत करने का कार्य किया जा रहा है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf