जिला प्रशासन की पहल से दिव्यांग तोमेश्वरी के खिले चेहरे
गरियाबंद (खटपट न्यूज़)। जिले के छुरा ब्लॉक अंर्तगत ग्राम जरगांव की रहने वाली दिव्यांग बालिका तोमेश्वरी को आने जाने में अब कोई परेशानी नही होगी। तोमेश्वरी को कही भी आने जाने के लिए घर पहुंच मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान कर दिया गया है। विशेष पिछड़ी जनजाति की 16 वर्षीय दिव्यांग तोमेश्वरी कमार को समाज कल्याण विभाग द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचाकर मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान किया गया है। साथ में हेलमेट भी दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घर पहुंच मोटराइज्ड ट्राईसिकल दिए जाने से तोमेश्वरी का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। उन्होंने प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया। उल्लखेनीय है की तोमेश्वरी को ट्राई सिकल नही मिलने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन ने उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिव्यांग तोमेश्वरी को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत सीईओ एम.एल. वर्मा एवं पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन कयाराम यदु ने तोमेश्वरी को घर पहुंच ट्राईसिकल से लाभान्वित किया।
अधिकारियों ने तोमेश्वरी को मोटराइज्ड ट्राईसिकल देने के साथ उन्हें चलाने के बारे में भी बताया। इस पहल से अब तोमेश्वरी को अब कहीं भी आने-जाने में आसानी होगी। साथ ही श्रम और समय दोनों की बचत भी होगी। शासन द्वारा दिव्यांगों की अन्य समस्याओं का भी त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिव्यांगजनों का जीवन सुगम और सुलभ बनाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।
क्रमांक 29/रात्रे