0 संवेदनशील मामले में आम जनता से पुलिस और प्रशासन की अपील
बिलासपुर/बेमेतरा(खटपट न्यूज़)। बेमेतरा जिले के बीरनपुर में घटित घटनाक्रम के बाद शासन-प्रशासन द्वारा पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है। ऐसे लोगों पर लगाम कसी जा रही है जिनके द्वारा अफवाहों को फैला कर माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है। संवेदनशील मामले में आम जनता से पुलिस और प्रशासन द्वारा अपील भी की जा रही है।
इसी कड़ी में कार्यालय, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल जिला बिलासपुर के द्वारा सभी सोशल साइट्स के ग्रुप एडमिन को हिदायत दी गई है वे ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटो में तनाव बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण या वीडियो फैलाता है या प्रसारित करता है तो, उस व्यक्ति को, ग्रुप के सदस्य को गुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करें। ना माने तो उसे तत्काल ग्रुप से हटा दें। अगर ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त
जिम्मेदारी नही निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी व उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सी.एस.पी. सिविल लाईन बिलासपुर ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
0 6 नहीं 2 शव मिले हैं,विवेचना जारी
उधर दूसरी तरफ बेमेतरा पुलिस ने मीडिया से जानकारी साझा की है कि कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में 6 लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है। वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में 2 व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के लापता होने कि सूचना नहीं है। 11 अप्रैल को ग्राम बीरनखार में मिले 2 शव को शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक का नाम रहीम पिता उम्मद मोहम्मद उम्र 55 साल एवम् इदुल मोहम्मद उम्र 35 साल है जो ग्राम बीरनपुर के निवासी हैं। दोनो पिता-पुत्र होना ज्ञात हुआ है। दोनो बकरी चराने तथा कृषि मजदूरी का काम करते थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का विस्तृत कारण पता चलेगा।
0 पुलिस-प्रशासन ने आम जनता से की अपील
बेमेतरा ज़िला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आम जानता से निवेदन किया गया है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करें और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करें। इस तरह के अफ़वाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
0 रायपुर पुलिस ने भी की अपील