Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाWALK FOR DEMOCRACY:11 से 14 अप्रैल तक युकां का कार्यक्रम तय

WALK FOR DEMOCRACY:11 से 14 अप्रैल तक युकां का कार्यक्रम तय


रायपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। युवा कांग्रेस के द्वारा वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस संबंध में मानव देशमुख, प्रभारी महामंत्री (प्रशासन )छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा जारी निर्देश अनुसार युवा कांग्रेस के समस्त जिला अध्यक्ष/विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी गण को सूचित किया गया है।

कोरबा युकां जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल ग्रेवाल, सहप्रभारी प्रियंका सारसर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा 14 अप्रैल को संध्या, 4 बजे समस्त जिला मुख्यालय में वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम आयेजित करने का निर्णय लिया गया है।
यह कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें उक्त जिले के समस्त विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा पदाधिकारियों को साथ ही, जिला पदाधिकारियों को जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर कार्यक्रम को आयोजित करना होगा।
वॉक फार डेमोक्रेसी कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार सुनिश्चित की गयी है:-
11 अप्रैल– जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पोस्टकार्ड कैंपेन एवं यूथ जोड़ों, बूथ जोड़ो की समीक्षा एवं वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम की रूपरेखा बना कर वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी का पोस्टर लॉच करना होगा का जिसमे कार्यक्रम के स्थान एवं समय का वर्णन हो, वाक फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हेतु विधानसभा वार प्रभारियों का चयन किया जाएगा और उक्त सभी जानकारी का प्रेस नोट जारी करना होगा।
12 अप्रैल– जिला मुख्यालय के समस्त जनभागीदारी अध्यक्ष से समपर्क कर कॉलेज में व्यापक प्रचार एवं रनर ग्रुप, मैराथन ग्रुप, क्रिकेट टीम, जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रण दिया जाएगा एवं उक्त लोगो से अपील वीडियो बना कर जारी करना होगा।
13 अप्रैल– पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को मैराथन की जानकारी प्रदान कर समस्त जिला प्रभारियों को विधानसभा वार कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले युवा साथियों की अनुमानित संख्या की रिपोर्ट माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को प्रेसित करनी होंगी।
उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए ग्लूकोज एवं पानी की व्यवस्था रखनी होगी। तिरंगे झंडे एवं तख्ती के साथअपने जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम संपन्न करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments