Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाराजस्व मंत्री का PSO की धौंस दिखाता फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजस्व मंत्री का PSO की धौंस दिखाता फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

0 शिक्षिका व बैंक कर्मी से शादी कर ऐश कर रहा था आरोपी,कोरबा में मकान भी बनवा रहा पत्नी के पैसों से

बिलासपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। फर्जी पुलिस बनकर दो नौकरी पेशा महिलाओं से शादी कर धोखाधड़ी करने वाले व गांव में राजस्व मंत्री का पीएसओ होना बताकर धौंस जमाकर रौब दिखाने वाले फर्जी पुलिस कर्मी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसीसीयू बिलासपुर एवं थाना तखतपुर की टीम को मुखबिरसे सूचना मिली कि ग्राम भौराकछार में यज्ञकुमार यादव पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बता रहा है। अपनी शासन एवं पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच पकड़ बताकर अवैध रूप से नशे का सामान बिक्री करवाने का प्रयास कर रहा है व गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है। उक्त सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरीक्षक संजय बरेठ, अजय वारे तथा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम भौराकछार रवाना हुए। ग्राम भौराकछार में सर्च करने पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए मिला तथा छ.ग. पुलिस वीआईपी सिक्यूरिटी का कार्ड लगाया हुआ था। पूछने पर अपना नाम यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव 37 वर्ष निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा तखतपुर बताया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसके साथ विवाह किया और उसके पैसे से मंहगी कार खरीद कर पुलिस का रौब दिखाकर घूमता था। उसे अपने विश्वास में लेकर कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था। आरोपी द्वारा इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने आप को पुलिस कर्मी होना बताकर उसे भी अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया तथा दोनो महिलाओं के साथ अलग-अलग रहता था। दोनों महिलाओं की संपत्ति पर ऐशो आराम कर रहा था।

आरोपी अपने गांव तथा आसपास घूमकर अपने आप को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर एवं शासन तथा पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच/ पकड़ बताकर कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के झांसे में लेने तथा अवैध नशे की सामाग्री बिक्री कराने का प्रयास कर रहा था। आरोपी इतना शातिर था कि शादी से पूर्व वह अपने आपको पुलिस का आरक्षक बताया था तथा वर्तमान में अपना प्रमोशन होना बताकर प्रधान आरक्षक की वर्दी तथा आई कार्ड भी बना लिया था।
आरोपी यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भैराकछार थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के द्वारा लोकसेवक का पद धारण कर कपटपूर्वक पुलिस की वर्दी पहनना एवं कूटरचित / फर्जी पुलिस आई कार्ड, कमांडेंट माना की फर्जी रबर सील तैयार करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपी यज्ञ कुमार यादव के कब्जे से पुलिस कांबेट वर्दी, काले रंग का लांग बूट, बेल्ट, कैप, बैच, दो नग आईडी कार्ड , एक रबर सील, एक लाईटर गन, पिस्टल होलेस्टर (कवर) को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments