Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानवजात को दवा के धोखे में कीटनाशक पिला दिया

नवजात को दवा के धोखे में कीटनाशक पिला दिया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नवजात शिशु को खांसी होने से चिंतित माँ ने हड़बड़ी में दवा समझकर कीटनाशक पिला दिया।
मामला उरगा थाना अंतर्गत ग्राम दादरकला का है। यहां की निवासी कुंवाराबाई ने दवा कर धोखे में कीटनाशक पिला दिया। महज 4 दिन के बच्चे को खांसी की शिकायत होने से परिजन परेशान थे। गुरुवार को उसकी परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। घर में रखी कुछ दवाईयों की तलाश के दौरान खांसी वाली शीशी की जगह कीटनाशक की शीशी हाथ लग गई। अनजाने व हड़बड़ी में दो-चार बूंद पिला देने के कुछ देर बाद शिशु पर इसका पर असर हुआ तब गलती का अहसास हुआ और अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। मासूम को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जीवन रक्षक प्रणाली और दवाओं के जरिए उसकी हालत सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments