Saturday, March 15, 2025
HomeकोरबाANY DESK APP से फ़्रॉड, EX.आर्मी मैन की पत्नी से 4 लाख...

ANY DESK APP से फ़्रॉड, EX.आर्मी मैन की पत्नी से 4 लाख ठगे

कोरबा(खटपट न्यूज़)। बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का रिनिवल कराना है, कहकर झांसे में लेते हुए एक महिला से 4 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई।
श्रीमती ललिता गुप्ता 35 वर्ष शांति विहार खरमोरा, थाना सिविल लाईन रामपुर निवासी के साथ यह ठगी हुई है। 9 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर-8509617736 से प्रार्थिया के दो मोबाइल नंबर पर कॉल कर बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का रिनिवल कराना है, कहकर कार्ड नंबर मांगा। एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं कहकर प्रार्थिया के ज्वाईट खाता व एसबीआई यूनो बैंक की जानकारी लेकर प्रार्थिया से एनीडेस्क मोबाइल एप्प इंस्टाल कराकर 9 अंकों का पासर्वड लेकर प्रार्थिया के खाते से 22500, 2500, 1,92998 1,98,800 कुल राषि 4,16,798 रूपया की धोखाधडी किया गया है। पुलिस ने मोबाइल धारक पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है।
प्रार्थिया के पति आर्मी से सेवानिवृत्त थे जिनकी सड़क दुर्घटना दिनांक 26.07.2022 को मृत्यु हो गई। उसका एजीआई पैसा इनके ज्वाईंट खाता डीएसपी में था जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ठग लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments