Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:सरकारी जमीन कब्जाने डॉक्टर और सरकारी कर्मी में ठनी

KORBA:सरकारी जमीन कब्जाने डॉक्टर और सरकारी कर्मी में ठनी


कोरबा(खटपट न्यूज़)। सरकारी खाली पड़ी जमीनों को कब्जा करने उस पर खंभा गाड़ कर घेरने के विवाद में सरकारी कर्मचारी और चिकित्सक के मध्य वाद-विवाद हो गया।
जानकारी के अनुसार श्रीमती सुनीता ध्रुव आईटीआई कालोनी के मकान क्रमांक आई-19 रामपुर में निवासरत है और बालक आईटीआई रामपुर में वर्ष 2007 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शासकीय आवास में परिवार सहित रह रही है। करीब 15-20 दिन पहले घर के पीछे बाड़ी शासकीय भूमि में खंभा गाड़ कर घेरने की बात को लेकर मोहल्ले में ही रहने वाले जेके हास्पिटल के संचालक डॉ. जेके लहरे के साथ वाद-विवाद हुआ। 16 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे बेजा कब्जा की जमीन पर कब्जा की बात पर डॉ. लहरे एवं गोविंद के द्वारा विवादित भूमि पर आकर गाली-गलौच, जान से मारने, झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी गई। सुनीता की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना में दोनों के विरूद्ध धारा 294, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इसी तरह डॉ. जेके लहरे ने रिपोर्ट लिखाया है कि करीब 15-20 दिन पहले उसके घर के पास की शासकीय जमीन पर कब्जा की बात पर सुनीता ध्रुव उसके पति दरवन ध्रुव के साथ विवाद चल रहा है। 16 फरवरी को सुबह 9 बजे पति-पत्नी ने गाली-गलौच कर जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। डॉ. लहरे की रिपोर्ट पर सुनीता और दरवन के विरूद्ध समान धाराओं में जुर्म दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments