Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:दिन में आई सर्वे टीम,रात में चोरी…इधर आस्था में सेंध लगा गए...

KORBA:दिन में आई सर्वे टीम,रात में चोरी…इधर आस्था में सेंध लगा गए चोर


कोरबा(खटपट न्यूज़)। स्कूल में प्रदान किये गए कम्प्यूटर सहित अन्य शिक्षा उपयोगी सामानों की चोरी छत के रास्ते कर ली गई। चोरी की घटना से ठीक पहले उक्त सामानों का सर्वे/जांच हुआ था।

जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत ग्राम गुरसिया में संचालित सरकारी स्कूल में जुलाई 2022 में समग्र शिक्षा की ओर से शासन द्वारा आईसीटी लैब, 11 नग क्लाइंट मॉनिटर, एक सर्वर सीपीयू, 2 प्रोजेक्टर और 2 लैपटाप प्रदान किया गया था। स्कूल के कक्ष क्रमांक-3 में इन सभी को रखा जाकर कम्प्यूटर का संचालन डीजी मित्र उमाशंकर डिक्सेना के द्वारा किया जा रहा था। 3 मार्च को कम्प्यूटरों का सर्वे करने के लिए समग्र शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी आए थे और जांच के बाद चले गए। शाम 4 बजे स्कूल बंद कर प्रभारी प्राचार्य पुरूषोत्तम व सभी स्टाफ चले गए। 4 मार्च को सुबह 8 बजे प्राचार्य को चपरासी उमेंदराम ने कमरे का ताला टूटने और चोरी की सूचना दी। प्राचार्य स्कूल पहुंचे तो पाया कि उपरोक्त सभी 11 मॉनिटर, सर्वर सीपीयू, 11 की-बोर्ड, 11 माऊस कीमती लगभग 60 हजार रुपए चोरी हो गई। स्कूल के ऊपर छत की गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया। स्कूल के 3 चैनल गेट का ताला नहीं टूटा था लेकिन कक्ष क्रमांक 1 के सामने का चैनल गेट का नीचे का हिस्सा अटासा हुआ दिखा। ग्राम घनाकछार निवासी प्रभारी प्राचार्य की रिपोर्ट पर धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।
0 पूजा में शामिल होने गए और चोरी हो गई

एसईसीएल के पंप हाऊस कालोनी में निवासरत एवं फिल्टर प्लांट के कर्मचारी रामकुमार साहू के मकान क्रमांक एम-226 में चोरी हो गई। राम कुमार का एक भाई घंटाघर निहारिका क्षेत्र में रहता है जहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामकुमार और उसकी पत्नी गए हुए थे। इस बीच सूने पड़े मकान से जेवरात और नगदी की चोरी कर ली गई। धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौटने पर चोरी का पता चला। आलमारी का दरवाजा खुला हुआ और लॉकर टूटा हुआ पाया गया। घर का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि पीछे के हिस्से में लगे दरवाजे का पल्ला उखाड़ कर भीतर घुस कर वारदात को अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि इस चोरी में नाबालिग और शारीरिक तौर पर दुबले-पतले चोर का हाथ हो चुका है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी एमपी नगर कालोनी में दरवाजे के हिस्से को तोड़ कर भीतर घुस कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया जिसके भी आरोपी पकड़ से बाहर हंै।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments