Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA GOLD CUP: क्रिकेट में नाइन स्टार विजेता, समापन मैच में शामिल...

KORBA GOLD CUP: क्रिकेट में नाइन स्टार विजेता, समापन मैच में शामिल हुए लखन व नवीन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा गोल्ड कप क्रिकेट कमेटी के द्वारा पाम मॉल के पीछे मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।प्रतियोगिता का फाइनल मैच नाइन स्टार वॉइस एवं आर्या वॉइस के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता की फाइनल विजेता नाइन स्टार वॉइस टीम रही।मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में सेंटी ग्रुप के कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि साहेब के संचालक भूपेंद्र सिंह गांधी, आयुष मोदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोगरा सतीश झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भिलाई बाजार नरेंद्र पाटनवार, धरम भारद्वाज, मनमोहन चंद्रा, कोरबा गोल्ड कप कमेटी के सदस्य धीरज राकेचा, मितेश सिंह, जीतू मोटवानी, सोनू पाजी, नीरज जायसवाल,नरेंद्र साहू एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी व खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments