Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:ठेकेदार का भयादोहन,अश्लील फ़ोटो-वीडियो युवती के पास..!

KORBA:ठेकेदार का भयादोहन,अश्लील फ़ोटो-वीडियो युवती के पास..!

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पेटी ठेकेदार को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती ने भयादोहन किया। रुपए मांगने से परेशान होकर ठेकेदार ने रिपोर्ट लिखा दिया। पुलिस ने युवती के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड निवासी अकील अहमद पिता स्व. अब्दुल हमीद 46 वर्ष मेसर्स एमके गुप्ता कंपनी में पेटी ठेकेदार है। उसे अंबिकापुर निवासी एक युवती के द्वारा बलात्कार के केस में फंसा कर छवि धूमिल करने की धमकी देकर रुपए की मांग की जा रही थी। कंपनी के काम से अंबिकापुर जाने के दौरान 7-8 माह पहले युवती से अकील अहमद का परिचय हुआ था। अकील के मुताबिक युवती साजिश कर रुपए की मांग करने लगी और अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुका है लेकिन लगातार धमकी देकर फिर 50 हजार रुपए की मांग करने लगी। मना करने पर फोन में बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी दी और कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो होना बता कर उसे वायरल करने की बात कह कर धमकाया। अकील अहमद की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में युवती के विरूद्ध धारा 384 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments