Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबाभाजपा नेता मोहन सिंह ने सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया, एक...

भाजपा नेता मोहन सिंह ने सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया, एक और बिजनेस पार्टनर ने लगाया 25 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

कोरबा (खटपट न्यूज)। भाजपा नेता मोहन सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में बिजनेस पार्टनर सर्वमंगला इन्फ्राबिल्ड प्रायवेट लिमिटेड के संचालक दीपक अग्रवाल के साथ 1 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत पर मोहन सिंह के विरूद्ध कोतवाली में धारा 420 भादवि का अपराध दर्ज हुआ है। इसके बाद एक और मामला मोहन सिंह के विरूद्ध सामने आया है। ग्राम झगरहा कोरकोमा रोड निवासी शशिकांत साहू पिता जीपी साहू 43 वर्ष के द्वारा रामपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की गई है। शशिकांत साहू ने बताया है कि वह और मोहन सिंह एक साथ मिलकर बालको प्लांट में फर्म एमआई इंजीनियरिंग संचालित कर रहे थे। काम आगे बढ़ाने के लिए 25 अगस्त 2008 को भागीदारी विलेख 50-50 प्रतिशत लाभ और हानि के संबंध में भागीदारी तय करते हुए निष्पादित किया था। फर्म में कार्य के दौरान जरूरत के अनुसार किश्तों में 25 लाख रुपए नगद शशिकांत से प्राप्त किया। मजदूरों का भुगतान शशिकांत के एसबीआई बालको शाखा में स्थित बैंक खाते से होता था। हिसाब-किताब की बात करने पर मोहन सिंह टालता रहा। एआरसी की राशि भी गबन कर उपयोग कर लिया। शशिकांत के बताए अनुसार जब उसने हिसाब-किताब देखा तो पाया कि मोहन सिंह ने सर्विस टैक्स का भुगतान न कर सरकार के साथ भी धोखाधड़ी किया है। टैक्स पटाने की बात करने पर उसे भी आज-कल पर टालता रहा और अपनी जवाबदारी बताता रहा। उक्त रकम की मांग करने पर भाजपा नेता की धौंस भी उसने दिखाया। दीपक अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की जानकारी होने पर शशिकांत ने भी अपने साथ हुए छल की शिकायत पर कार्यवाही की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की है। इस संबंध में हमने जब मोहन सिंह का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो नंबर स्वीच ऑफ बताता रहा।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments