रायपुर ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में शदाणी दरबार रायपुर के प्रमुख संत श्री युधिष्ठिर लाल जी के नेतृत्व में आए शदाणी दरबार के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार की ओर से सरोपा भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ क्षेत्र के कैलेंडर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार के श्रद्धालुओं को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री भरत बजाज, श्री ललित जयसिंह, श्री अशोक ननवानी, श्री सतीश चुगानी, श्री नंदलाल साहित्य, श्री उदय शदाणी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।