Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:पेड़ से टकराते ही फट गया सिर,ट्रक ने ली बाइक चालक की...

KORBA:पेड़ से टकराते ही फट गया सिर,ट्रक ने ली बाइक चालक की जान,तेज रफ्तार कार बनी काल

0 रफ्तार के कहर ने 3 परिवारों को दिया मातम
कोरबा(खटपट न्यूज़)। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाहियों के मध्य नए साल का पहला दिन 3 परिवारों को जिंदगी भर का गम दे गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हुए हैं।

घटना रविवार शाम बालको थानांतर्गत ग्राम अजगरबहार मार्ग में हुई। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सुरेश कुमार उइके का पुत्र चेतन कुमार उईके अपने दोस्तों के साथ नये साल में पिकनिक मनाने सतरेंगा शिवा ओरकरे के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीएफ 5607 में गया था। मोटर सायकल को चेतन चला रहा था कि पिकनिक मनाकर आते समय शाम करीबन 4 बजे ग्राम अजगरबहार के आगे मोड़ के पास मोटर सायकल को तेजगति से चलाकर अनियंत्रित कर रोड किनारे चार के पेड़ में टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। चेतन कुमार उईके के पूरा चेहरा, सिर में गंभीर चोट लगकर सिर फट गया जिससे मौके पर ही चेतन की मृत्यु हो गई। बाल्को पुलिस ने मृतक चेतन के विरुद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।
सुबह करीब 10 बजे हुई एक अन्य घटना में पाली थाना अंतर्गत पोडी लब्दापारा निवासी रंजित कुमार पटेल अपने साथी रवि पटेल, जय सिह के साथ रवि के मोटर सायकल से पाली गया था। कुछ देर बाद रंजीत के भाई को मोबाईल से सूचना मिली कि रंजित लोगों का एक्सीडेंट हो गया है। शिव मंदिर चौक के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी 5409 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये एक्सीडेंट करने से रंजित कुमार के बाये हाथ, सिर, पैर में गंभीर चोट लगने से ईलाज के दौरान मौत हो गई। रवि और जय सिंह के हाथ, पैर में चोंट लगी है। टिकैत राम की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इससे पहले रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी के समीप दोपहर के वक्त एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक फूल सिंह कंवर ग्राम भालू सटका का निवासी था। वह किसी काम से शहर आया था। मृतक के भाई पदम कुमार ने बताया कि फूल सिंह शहर क्यों आया था इसकी जानकारी उसे नहीं है। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सफेद रंग की कार ने बाइक सवार को चपेट में लिया था। कार चालक को लोग पकड़ पाते कि इससे पहले ही वह घटनास्थल से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments