Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कूटरचित बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव,4 राइस मिल ब्लैक लिस्टेड

कूटरचित बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव,4 राइस मिल ब्लैक लिस्टेड

0 विपणन अधिकारी का निलंबन के बाद यह कार्यवाही

पेण्ड्रा(खटपट न्यूज़)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सबसे बड़े घोटाले विपणन कार्यालय में कूट रचित बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव करने के सम्बन्ध में जिला विपणन अधिकारी निलंबन के बाद अब चार राइस मिलर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
दरअसल, नगर पंचायत गौरेला के औद्योगिक क्षेत्र अंजनी में स्थित 4 राइस मिलर्स द्वारा खरीफ वर्ष 2021-22 में जिला विपणन कार्यालय में कूटरचित बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता मे जांच दल का गठन कर जांच के आदेश दिए थे।
जांच में श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल अंजनी गौरेला की वर्ष 2021-22 मे एसबीआई पेंड्रारोड शाखा से जारी 44 करोड़ की बैंक गारंटी में से 3 फर्म श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल की 21.50 करोड़ रुपये की कूट रचित बैंक गारंटी जिला विपणन कार्यालय मे जमा कर धान उठाव होने की पुष्टि हुई है। वर्ष 2022-23 में भी खरीफ सत्र के प्रारम्भ मे उक्त 4 फर्मों श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल अंजनी गौरेला द्वारा 20 करोड़ रुपए कूट रचित बैंक गारंटी को जिला विपणन कार्यालय मे जमा कर लगभग एक माह धान उठाव होने की पुष्टि हुई है।
4 फर्म हुई ब्लैक लिस्टेड..
जिसके उपरांत उक्त सभी फर्म द्वारा एसबीआई पेंड्रारोड शाखा से अन्य बैंक मे खाता ट्रांसफर कर दिया गया। जांच मे फार्मों और बैंक के अधिकारी की मिलीभगत होना तथा जिला विपणन अधिकारी द्वारा बैंक गारंटी का नियमानुसार सत्यापन नहीं कराया जाना पाया गया। जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा गया जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नया रायपुर द्वारा आदेश जारी कर चारो फर्म को आगामी आदेश तक वर्ष 2022-23 के लिए काली सूची मे दर्ज किया गया है।
उक्त मिलर्स द्वारा वर्तमान खरीफ वर्ष 2022-23 में जो धान का उठाव किया जा चुका है, उसका चावल अनुबन्ध अवधि मे जिला विपणन कार्यालय की देखरेख मे जमा कराया जाएगा। छत्तीसगढ राज्य सहकारी विपणन संघ नया रायपुर द्वारा जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments