कोरबा(खटपट न्यूज़)। शराबखोरी कर आतंक का पर्याय बन रहे एमपी नगर के बदमाश गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज होने के बाद से फरार हैं। एमपी नगर निवासी पिंटू यादव, एसपी सिंह, शैलेश झा और बंटी सरदार आये दिन शराब के नशे में लोगों से मारपीट किया करते थे जिस पर कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले बुलंद हो रहे थे। शुक्रवार रात इनके द्वारा दो पत्रकारों से की गई मारपीट के मामले में रामपुर चौकी पुलिस ने इन चारों समेत 15 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानतीय धाराओं 294, 323, 327, 34, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है जिसके बाद से ये लोग भागते फिर रहे हैं।आरोपियों के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है। दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गर्दन उनके हाथ में होगी। इधर कोरबा जिला प्रशासन ने इनके अड्डेबाजी के जगह पर कार्रवाई करते हुए इनके संरक्षण में लगाए गए एमपी नगर गार्डन के सामने स्थापित अवैध दुकान को हटाने की कार्रवाई की है। दूसरी तरफ कोरबा प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 2 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी और ठोस कार्रवाई की मांग की है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf