रक्तदान के लिए कृपा फाउन्डेशन को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

सूरजपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। ओम् साई रक्तदाता समिति ज़रही भटगाँव ज़िला सूरजपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में वर्ष 2005 से अनवरत कार्यरत संस्था कृपा फ़ाउंडेशन, कोरबा की सेवाओं को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज़दास गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। 25000 रक्तदाताओं की टीम के साथ कृपा फ़ाउंडेशन ने अब तक 12 लाख से ज्यादा यूनिट रक्तदान कराया है। इस अवसर पर सम्मान लेते हुए संस्था के संस्थापक डॉ. निखिल अग्रवाल ने इस सम्मान का पूरा श्रेय अपने पिता स्वर्गीय गोपाल अग्रवाल की प्रेरणा को देते हुए उन्हें समर्पित किया है। पूरे टीम सदस्य व सभी रक्तदाताओं की निःस्वार्थ मानव सेवा के प्रति आभार जताया है। इस कार्यक्रम में राज्य भर से आये 22 विभिन्न एनजीओ ने हिस्सा लिया जिनमें कृपा फाउन्डेशन भी शामिल रही।

Advertisement Carousel