Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाउरगा थाना पहुंचे विद्यार्थी…टीआई ने दी कामकाज की जानकारी,छात्राओं ने ली सेल्फी

उरगा थाना पहुंचे विद्यार्थी…टीआई ने दी कामकाज की जानकारी,छात्राओं ने ली सेल्फी

कोरबा(खटपट न्यूज़)। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के आमंत्रण पर शासकीय हाई स्कूल उरगा के छात्र-छात्राएं उरगा थाना पहुंचे। उनके साथ शिक्षकगण भी थाना पहुंचे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को थाना परिसर का भ्रमण कराकर थाना भवन की जानकारी दी गई। साथ ही थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, माल खाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। रिकार्ड के इंद्राज़(एंट्री), सीसीटीएनएस में एफआईआर की एन्ट्री के संबंध में एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेस्क के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया।

इन्हें बताया गया कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध, गुड टच- बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना, नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स / ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान निजात के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। हमर बेटी हमर मान के संबंध में बताया गया।

अभियुक्ति ऐप की जानकारी देकर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। सायबर संबंधी अपराध से बचने हेतु जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया।

हमर बेटी हमर मान एवं निजात अभियान में बने सेल्फी पोस्टर में छात्र व छात्राएं प्रोत्साहित होकर फोटो खिंचवाए। थाना परिसर का भ्रमण कर छात्र व छात्राएं प्रफुल्लित नजर आए।
टीआई सनत सोनवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments