VIDEO: CM व सरकार की शान में CEO की गुस्ताखी,थमाया नोटिस

रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिनके द्वारा किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इन विषयों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार की शान में एक जनपद सीईओ ने गुस्ताखी कर दी है। उत्तर बस्तर कांकेर जिला के अंतागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआर साहू के बिगड़े बोल से प्रदेश भर में खलबली मची हुई है। इन दिनों अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और इसी से जुड़ी सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीआर साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में दुष्प्रचार कर शासन की छबि को धूमिल करने जैसी बातें भी कही गई है।

https://youtu.be/v5KMDLsfXl0

इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर जिला उत्तर बस्तर कांकेर की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के द्वारा जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि एक शासकीय सेवक का इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Advertisement Carousel